


नरहीं, बलिया. आजादी के अमृत महोत्सव, स्वच्छ भारत मिशन व नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 16 सौ मीटर दौड़ का आयोजन विकासखंड सोहांव के नरहीं खेल मैदान पर किया गया.
पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता को ग्राम प्रधान नरहीं राम नारायण पासवान व सचिव शशि भूषण ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रतियोगिता में कुल 12 धावकों ने भाग लिया, जिसमें मोहित कुमार राय ने 4 मिनट 50 सेकेंड का समय निकालते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं हीरालाल ने द्वितीय व सुदीप राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विजेता खिलाड़ियों को जिला समन्वयक शैलेश ओझा ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया. निर्णायक की भूमिका और विनय राय, अवनीश राय दीपू, राहुल सिंह, अभिषेक राय शालू आदि ने निभाई.

(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)