

नरहीं. खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में नरहीं में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन इनकम टैक्स चेन्नई व सीआरपीएफ जालंधर ने अपने मुकाबले जीते. दिन के पहले मुकाबले में इनकम टैक्स चेन्नई में बक्सर को 2-1 से पराजित किया, वहीं दूसरे मुकाबले में सीआरपीएफ जालंधर ने केरला यूनाइटेड को 7-1 से पराजित किया.
पहले मुकाबले में इनकम टैक्स चेन्नई के आर आर्यदन ने मैच के 42वें मिनट में पहला गोल कर चेन्नई का खाता खोला, मध्यांतर तक चेन्नई 1-0 से आगे थी. मध्यांतर बाद बक्सर ने 79वें मिनट में पप्पन सरदार के गोल की मदद से मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया. मैच के अंतिम क्षणों में चेन्नई के अमीरुद्दीन ने शानदार गोल कर चेन्नई को 2-1 की जीत दिला दी. वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सीआरपीएफ जालंधर ने पूरी तरह से एकतरफा बना दिया और केरला यूनाइटेड की टीम को 7-1 से पराजित कर दिया.
दूसरे दिन के प्रमुख समाज सेवी अजीत राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. शुक्रवार को ऑल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच डायमंड राॅक बालाघाट व यूनाइटेड क्लब सीवान के मध्य खेला जाएगा. वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में इनकम टैक्स चेन्नई व एफएओ उड़ीसा की टीमें आमने सामने होंगी.

मैच के निर्णायक की भूमिका नृपेन हल्डर, प्रसून जी मण्डल, मो इसमाइल, अब्दुल हनीफ ने निभायी, संचालन नीरज राय ने किया. क्रीड़ाधिकारी डॉ अतुल सिन्हा, उपक्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, मुकेश सबरवाल, पवन कुमार राय, अरविंद कुमार सिंह, रामनारायण पासवान, विनय राय, अनूप राय आदि लोग उपस्थित रहे डॉ अतुल सिन्हा ने अभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद गुप्त की रिपोर्ट)