गड़वार, बलिया. ब्लाक संसाधन केंद्र गड़वार बलिया पर शासन की मंशा के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम ” हमारा आंगन-हमारे बच्चे” उत्सव समारोह का उद्घाटन विशिष्ठ अतिथि डाइट मेंटर श्री रामयश योगी एवम खंड शिक्षा अधिकारी गड़वार श्री पंकज चतुर्वेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
प्रतिमा पूजन का कार्य श्री भूपेंद्र मिश्र द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया गया. उत्सव समारोह में एस आर जी श्री आशुतोष सिंह तोमर ,खण्ड शिक्षा अधिकारी गड़वार द्वारा उत्सव समारोह के उद्देश्यो व पूर्व प्राथमिक शिक्षा की रूपरेखा पर प्रस्तुतीकरण एवं संचालित गतिविधियो पर विचार व्यक्त किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाइट मेंटर श्री रामयश योगी द्वार बुनियादी शिक्षा पर विस्तृत जानकारी दी. आर पी श्री राजेश कुमार मिश्र गड़वार द्वारा निपुण भारत एवम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिदृश्य मे पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य व नीतियों पर प्रकाश डाला गया.
(गढ़वाल संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)