पकड़ी में संपत्ति विवाद में भाई की जान ली

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में भूमि विवाद में छोटे भाई को मारी गोली. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ा. मालूम हो कि गौरी गांव निवासी ध्रुप चौधरी (45) और बृजेश चौधरी (38)  आपस में सगे भाई हैं. इनके बीच वर्षों से आपसी बटवारे को लेकर  विवाद चल रहा था. बीच में कई बार पंचायत द्वारा उनका समझौता भी करवाया गया था. हालांकि दोनों भाई पंचायत की बात दरकिनार कर पुश्तैनी जमीन को लेकर  अक्सर लड़ते रहते थे. दोनों के द्वारा पकडी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे.

घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात

गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे दोनों भाई पुनः उस जमीन को लेकर के आपस में लड़ बैठे. अचानक ध्रुप चौधरी ने घर के अंदर से बंदूक निकाल अपने सगे भाई को सामने से गोली मार दिया.  परिवार वाले इस घटना से अवाक् रह गए. तत्काल बृजेश चौधरी को प्राइवेट साधन द्वारा परिवार वाले जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिवार वालों में मातम छा गया. वही घटना की सूचना मिलने पर पकड़ी थाना तथा सिकंदरपुर थाना एवं पीएसी की आधी बटालियन घटनास्थल पर लगा दी गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE