यूपी बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बलिया में बनाए जाएंगे 230 परीक्षा केंद्र, 14 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन

बलिया. जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 230 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालय शामिल होंगे. जिले के 620 माध्यमिक विद्यालयों में से 612 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया है. निर्धारित तिथि 27 नवंबर तक 612 विद्यालयों ने अपने संसाधनों की जानकारी विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दी है .

 

पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं नहीं हुई थी. विद्यालयों के मानक एवं संसाधनों की जांच डीएम स्तर पर गठित तहसील स्तरीय समितियां 9 दिसंबर तक जांच पूरी कर लेगी. 22 दिसंबर तक परिषद की वेबसाइट पर डीएम द्वारा प्रमाणित सैनिक परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी. 27 दिसंबर तक संबंधित प्रधानाचार्य अपनी आपत्तियां ऑनलाइन जिला विद्यालय निरीक्षक को कर सकेंगे. डीआईओएस 3 जनवरी तक प्रधानाचार्य से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर देंगे। 9 जनवरी तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जिला समिति की संस्तुति पर प्रमाणित परीक्षा केंद्रों की सूची अपलोड कर दी जाएगी.

 

 

 

रोजगार मेले का आयोजन

बलिया. सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि दिनांक 14 दिसंबर 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई टी आई) के परिसर में ऑफलाइन एक दिवसी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कुल 6 कंपनियां प्रतिभाग कर रही है. मेले में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली जी0फोर0एस0 सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रमुख कंपनी है जो कंपनी में लगभग 150 अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों (मेट्रो,एयरपोर्ट,एम्स आदि) में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में चयनित करेगी. जिसमें अभ्यर्थियों को शुरुआती स्तर पर 15000 रुपए की सैलरी मिलेगी. इसके लिए हाई स्कूल पास,170 सेंटीमीटर लंबाई तथा 18 से 35 वर्ष उम्र की योग्यता रखी गई है। इसके साथ ही भारत हैवेल्स इलेक्ट्रॉनिक मैन पावर,हिंदुस्तान लीवर मैनपावर सप्लाई, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड तथा गौरी शंकर सेवा संस्थान भी इसमें सम्मिलित हो रहे हैं जो सुपरवाइजर स्टोर इंचार्ज एरिया मैनेजर सेल्स एग्जीक्यूटिव तथा फील्ड सुपरवाइजर के आदि लगभग 200 पदों पर भर्ती करेंगे,जिसके लिए योग्यता हाईस्कूल से स्नातक रखा गया है. इस मेले में जिले के बेरोजगार अभ्यर्थी सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’