बैरिया में पोस्टर से शिवपाल को ट्रिपल तलाक

बैरिया (बलिया)। लखनऊ में चल रहे चाचा-भतीजा के रार का असर मंगलवार को बैरिया विधान सभा क्षेत्र में भी देखने को मिला.

bairiya_nagar_sp_1

अवसर था नव सृजित बैरिया नगर पंचायत कार्याल के उद्घाटन का. यहां जगह जगह लगाए गए पोस्टरों में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, आजम खां, शारदानंद अंचल, विधायक जयप्रकाश अंचल व राजेश कुमार पासवान का चि़त्र लगाया गया थां. लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर पहले ही पोस्टर से सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव का फोटो काट कर हटा दिया गया. उद्घाटन समारोह में भाग लेने पहुंचे लोग पोस्टर से नदारद शिवपाल यादव की तसवीर को देख कर तरह तरह की बातें करते रहे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’