गोवंशों को गुड़ व चना खिलाकर मनाया गोपाष्टमी पर्व

रेवती. उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में गुरुवार को नगर पंचायत रेवती कार्यालय परिसर में अवस्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में रखे गये. गोवंशों को अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह द्वारा गुड़, चना खिलाकर गोपाष्टमी पर्व मनाया गया.

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री सिंह द्वारा उपस्थित जनमानस को गोपालन, गो-आधारित अर्थ व्यवस्था, गोपालन के महत्व, गो-उत्पादों, गो आधारित जैविक कृषि को बढा़वा देने के प्रति जागरुक किया गया। गोवंश आश्रय स्थल को मौजूद कर्मियों द्वारा दीपों से सजाया गया.

इस मौके पर नगर पंचायत बैरिया के अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार ओझा, न0पं0 के कर्मचारी वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, छितेश्वर राजभर, दीपक भारती, छठठूलाल केशरी, सन्तोष रावत आदि उपस्थित रहे.

( रेवती से संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’