


बलिया। साक्षर भारत योजना के तहत कार्यरत प्रेरकों पर बकाया मानदेय की मांग करने पर लखनऊ में बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसी क्रम में बलिया में भी भारी संख्या में प्रेरकों ने लाठीचार्ज के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

इस घटना के विरोध में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है. ज्ञापन में कहा गया है कि एक तरफ दो वर्षों से अधिक के समय का प्रेरकों के बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. दूसरी तरफ मानदेय की मांग करने पर उन पर बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई गई. इसकी प्रेरक संघ निंदा करता है. ज्ञापन में कहा गया है कि समस्त प्रेरकों के समस्त देयों का भुगतान अविलंब दीपावली से पूर्व किया जाए अन्यथा संघर्ष के अलावा अल्प मानदेय पाने वाले इन शिक्षा प्रेरकों के सामने और कोई रास्ता नहीं बचता है.

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जिलामंत्री खुशहाल राम, शंभू प्रसाद, अजीत पाठक, शिवदयाल पांडेय, जयपाल रसिया, बृजेश यादव, हरेराम यादव, वैभव अख्तर अली, श्रीकांत यादव, राजकुमार यादव सहित अन्य प्रेरक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी शामिल रहे.