बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि ‘‘ बेटा बेटी एक समान’’ के अन्तर्गत लड़की के जन्म पर पांच पेड़ लगाकर उत्सव मनाने के लिए जनपद के समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित विहीन माध्यमिक विद्यालय व समस्त डिग्री कालेज, आईटीआई, पालिटेक्निक, मदरसा व अन्य से प्रधानमंत्री के उद्घोषणा का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.