श्रीपुर गांव में एक ट्यूबेल ऑपरेटर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बांसडीह. जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में एक ट्यूबेल ऑपरेटर की पत्नी के सामने ही दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. ट्यूबेल ऑपरेटर दिन में अपने खेत मे कटाई का कार्य कर रहा था. घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर भी घटना स्थल पर पहुंच गए.  परिजनों से मिलने के बाद मातहतों से भी घटना के बारे में जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार श्रीपुर निवासी राजेन्द्र कुमार यादव अपनी पत्नी के साथ खेत मे कटाई का काम कर रहा था उसी दौरान एक युवक आकर उसे खेत मे ही गोली मारकर हत्या कर दी. सके बाद वह मौके से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ भागे तो देखा कि राजेन्द्र का शरीर खून से लथपथ था और उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही राजेन्द्र के परिजन भी खेत मे पहुंच गए. घटना की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी थानाध्यक्ष मंटू राम घटना स्थल पर पहुंच गए. मातहतों से सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक ट्यूबेल ऑपरेटर है और अपने खेत मे कटाई का कार्य कर रहा था। उसी दौरान किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

(बांसडीह से संवाददाता रविशंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’