

रेवती,बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी नाबालिग को उसी गांव युवक द्वारा बीते दिनों 22 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामले सामने आया था। बुधवार को रेवती थाना के एसआई भोला राम यादव, सिपाही हरेन्द्र यादव महिला, आरक्षी सुषमा ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर युवक सहित लड़की को पचरूखा देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
उक्त लड़की को युवक 22 अक्टूबर को कॉलेज से वापस आते समय बहला-फुसलाकर साथ ले गया था. 24 अक्टूबर को नाबालिग की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए नाबालिग की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अपना जाल बिछा दिया था.
लड़की को बृहस्पतिवार को मेडिकल मुआयना के लिए भेजने के उद्देश्य से फिलहाल लड़की की मां की सुपुर्दगी में दिया गया. उधर पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं के तहत चालान कर दिया.
(रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)
