बेल्थरारोड में छात्र-छात्राओं का साक्षरता क्लब बना, अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे

बेल्थरा रोड,बलिया. जीएमएएम इंटर कॉलेज बेल्थरारोड में छात्र-छात्राओं का एक साक्षरता क्लब बनाया गया है जो घरों में अपने अभिभावकों को वोट के प्रति जागरूक करेंगी

शुक्रवार को यहां संवैधानिक अधिकार और दायित्व, मेरा वोट मेरा अधिकार पर चर्चा की गई. समारोह में कार्यकारी प्रधानाचार्य इमरान हसन खान ने कहा कि हम किसी जाति धर्म या सम्प्रदाय के हों हमें वोट के अधिकार से कोई वंचित नही सकता क्योंकि इसका हमे संवैधानिक अधिकार प्राप्त है और इस अधिकार को इस्तेमाल करने में कही कोई बाधा आती है तो हमारी सरकार हमारी हिफाज़त करेगी.

उन्होंने कहा कि संविधान अगर हमें बहुत से अधिकार देता है तो हमारा देश के प्रति कर्तव्य भी है लेकिन आजकी सबसे बड़ी चुनौती संविधान को पवित्र बनाये रख उसका अनुपालन है जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार और जनता की संयुक्त रूप से है.हमारी सरकार इस सम्बंध में सही दिशा में कार्य रही है लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है और जनता में विश्वास जगाते रहना एक मुश्किल काम भी है.

इंटर कालेज मे छात्र छात्राओं  का एक साक्षरता क्लब भी बनाया गया जो घरों अपने अभिभावकों को वोट के प्रति जागरूक करेंगी. इस क्लब में निधि गुप्ता, मारिया इमरान, ज़िकरा खातून, निशा बरनवाल, ज़ैनब इक़बाल,साक्षी मद्धेशिया, फ़ैसल आदि को सम्मिलित किया गया. समारोह में छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस समारोह में कालेज के सभी स्टाफ के साथ मुहम्मद मुबीन,आमिर शमशाद ,सुहैल उस्मानी अजीत सिंह आदि सम्मिलित रहे. अंत मे प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य इमरान हसन खान ने पुरस्कार से नवाजा.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE