बलिया. आजादी के 75 वीं वर्षगांव पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के प्रभारी सचिव सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देशन पर 21 अक्टूबर को जनपद बलिया के पुरास ग्राम में आशाबहुों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा डोर-टू-डोर कैम्पेन, विधिक साक्षरता शिविर एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.
उक्त कार्यक्रम में सुजित कुमार सिंह, ग्राम के प्रधान प्रमोद खरवार, बी0डी0सी0 मनोज कुमार सिंह, आशाबहु कुसुम तिवारी, सुनैनया देवी, रीती यादव, उशा गिरी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला मिश्रा, शान्ती देवी, देवान्ती देवी इत्यादि उपस्थित रहें.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)