बलिया. विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश से संबंद्ध हिंद मजदूर सभा बलिया ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया.
अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विद्युत वितरण मंडल बलिया के अंतर्गत समस्त खंडों में विभागाध्यक्षों की अनदेखी के कारण कर्मचारियों की समस्याएं ज्यों कीत त्यों बनी हुई है. समस्याओं का समाधान न होने के कारण अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना का आयोजन किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक खंडों के निविदा कर्मी व नियमित कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर क्रमिक धरना देने का निर्णय लिया गया है. धरना सभा को प्रमुख रूप से बीबी सिंह, राजेंद्र सिंह, रामबाबू राय, दिनेश सिंह, दुष्यंत राय, प्रेम नारायण पांडे, सत्य प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, श्रीमती निशा राय, श्रीमती बेबी सिंह, राहुल कुमार सिंह ने संबोधित किया ,अध्यक्षता संतोष सिंह तथा संचालन नगीना राम ने किया.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)