


सुखपुरा (बलिया)।सुखपुरा इंटर कॉलेज के प्रांगण में शहीद सुधाकर सिंह की स्मृति में शिलापट लगाया गया. यह शिलापट दिल्ली से बीएसएफ के जवान अखिलेश सिंह राठौर लेकर शुक्रवार को इण्टर कॉलेज पहुंचे. बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 21अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी शहीदों की याद में उनके अन्तिम शिक्षण संस्थान में शिलापट लगेगा. इसी के तहत वे शिलापट लेकर यहां आए हैं. इस मौके पर कॉलेज परिसर मे शिलापट के आनावरण के साथ ही श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया.
सभा को संम्बोधित करते हुए सुधाकर सिंह के बड़े भाई शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि सुधाकर आठ अगस्त सन् 1988 में बीएसफ मे भर्ती हुए थे. 18 सितम्बर 1991 में वे जम्मू कश्मीर के रेथन में तैनात थे. इसी बीच आंतकवादियों ने हमला कर दिया. सुधाकर ने दुश्मनों का सामना बड़े ही मजबूती के साथ किया, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. आंतकवादियों से मुठभेड़ मे सुधाकर को गोली लगी, वे वीरगति को प्राप्त हो गए.

मरणोपरांत सुधाकर को भारत सरकार ने प्रेसिडेन्ट पुलिस मेडल प्रदान किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेंद्र कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह, अशोक पांडेय, शिवकुमार सिंह, हरेंद्र सरोज, अजय, संजय गुप्ता, हृदयानन्द सिंह, रामजी सिंह, सच्चिदानंद सिंह, प्रभाकर सिंह ,दिनेश, अनिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.