कृषि बिल और महंगाई के विरोध में किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका, सीपीआई नेता को किया हाउस अरेस्ट

रेवती, बलिया. कृषि बिल तथा महंगाई के विरोध में किसानों और सीपीआई के द्वारा रेवती तथा सहतवार में केंद्र सरकार का पुतला फूंकने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को उस समय ग्रहण लग गया. जब किसान नेता लक्ष्मण पांडेय को उनके गांव नैना में तथा सीपीआई नेता ओम प्रकाश कुंवर “मुन्नू” को उनके गांव त्रिकालपुर में पुलिस ने हाउस अरेस्ट(नजरबन्द) कर लिया. हालांकि नेताओं को हाउस अरेस्टगी के बावजूद कार्यकर्ताओं ने सिंगही तथा महाराजपुर में पुतला फूंका.

सीपीआई नेता ओम प्रकाश कुंवर "मुन्नू"
सीपीआई नेता ओम प्रकाश कुंवर “मुन्नू” हाउस अरेस्ट

उक्त की जानकारी देते हुए मुन्नू कुंवर ने बताया कि किसान नेता तथा मेरे सहित रामराज वर्मा, रामनिधि प्रजापति, रमाशंकर वर्मा के घर पुलिस ने पहुंच कर उनके बाहर निकलने पर रोक लगा दिया है. कहा कि किसानों पर सरकार लाख बन्दिशें लगा दें, लेकिन धरती का सीना चीर अन्न उपजाने वाले किसानों की जायज मांगों को सरकार को मानना ही पड़ेगा. बताया कि लक्ष्मण पाण्डेय के नेतृत्व में सहतवार तथा मुन्नू कुंवर के नेतृत्व में रेवती में उक्त पुतला को दहन किये जाने का कार्यक्रम पहले से तय था. दोनों नेताओं को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किये जाने के बाद सहतवार तथा रेवती में आयोजित उक्त कार्यक्रम सम्पन्न नहीं हो सका. किसान नेता लक्ष्मण पाण्डेय के आवास पर पहुंच एसएचओ विरेन्द्र यादव ने राष्ट्रपति को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग सम्बन्धित पत्रक लिया.

(रेवती से संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी ‘सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’