दुबहर, बलिया. शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय चकिया के बारी के बच्चे अब प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे . इस संबंध में जानकारी देते हुए जनाड़ी के ग्राम प्रधान विनोद पासवान ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिक विद्यालय चकिया के बारी को एक आदर्श प्राथमिक विद्यालय बनाने के लिए कायाकल्प योजना के माध्यम से संपूर्ण सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत निधि से प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई है. जिससे विद्यालय के छात्र छात्राएं अपने ज्ञान में चार चांद लगाने के लिए स्मार्ट क्लास से शिक्षा ग्रहण करेंगे जो उनके बौद्धिक विकास में सहायक होगा .
ग्राम प्रधान ने सोमवार के दिन विद्यालय में प्रोजेक्टर लगाकर इसका विधिवत उद्घाटन किया . मौके पर ग्राम विकास अधिकारी संजीत कुमार, प्रधानाध्यापक कमलेश वर्मा त्रिपति पांडे, सुरेंद्र राम गीता देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे .
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)