सुखपुरा, बलिया. कस्बे के युवा व्यवसायी द्वारा बीते दिनों सूदखोरों के आतंक से आत्महत्या करने के चार दिनों बाद भी सुखपुरा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से आक्रोशित कस्बे के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने गुरुवार को संत यतीनाथ मंदिर परिसर में एक बैठक कर सुखपुरा पुलिस द्वारा शीघ्र एफआइआर दर्ज नहीं करने और पीड़ित को न्याय नहीं दिलाने पर आंदोलन, धरना प्रदर्शन व चक्काजाम के साथ सुखपुरा बंद करने की चेतावनी दी.
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के प्रांतीय उपाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न चाहे किसी के द्वारा किसी तरह का हो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व्यापारी आरपार की लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
पुलिस प्रशासन को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का गंभीरता से प्रयास करना होगा. कहा कि व्यवसाय में लेन देन चलता रहता है बिना लेनदेन के कोई व्यवसाय नहीं हो पाता ऐसे में ऋण लेने वाले व्यक्ति पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहिए कि वह डिप्रेशन में आकर कोई गलत कदम उठा दे।कहा कि सूदखोरों का आतंक अगर व्यापारियों के साथ इसी तरह कायम रहा तो मजबूर होकर मुझे कड़ा कदम उठाना पड़ेगा।इसी क्रम मे बैठक में उपस्थित व्यवसायी राजू गुप्ता ने भी अपनी आपबीती साझा की और सूदखोरों से बचाने की व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपील की. राजू वारसी, सुमेर गुप्ता, अनिल गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता,शंकर दानी वर्मा,सद्दाम हुसैन,बसंत सैनी,रविंद्र वर्मा,राम नारायण सिंह,विक्रमा प्रसाद,विनोद पटवा,विजय शंकर गुप्ता,सुनील ओझा,विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अप्पू सिंह व संचालन गणेश प्रसाद ने किया. बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ये ईश्वर से प्रार्थना की गई.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)