

बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाए गए अपराध उन्मूलन एवं अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत महीनों से फरार गैर जमानती वारंट का वांछित अभियुक्त नगवा निवासी श्री राम पुत्र अवध बिहारी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुबहर थाना अध्यक्ष आरके सिंह ने 11:20 पर हमराही फोर्स के साथ वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया. वारंटी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे चालान न्यायालय कर दिया है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)