बेल्थरा रोड, बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर- 3 नवकापुरा में मंगलवार को 18 प्लस और 45 प्लस के 300 लोगों का कोविड टीकाकरण नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के देखरेख में किया गया.
सीएचसी के अधीक्षक डॉ तनवीर आजम ने बताया कि सरयू नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की अलग-अलग टीमों द्वारा कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है. ज्यादातर गांवों में टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो गया है. शेष बचे गांवों में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. नगर के नवकापुरा में चल रहे टीकाकरण के मौके पर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के अलावा सभासद पिक्की वर्मा, राममनोहर गांधी, विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे.
(बेल्थरा रोड से संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)