


चिलकहर, बलिया. ग्रामसभा नराछ में अधिक वर्षा होने के कारण शनिवार को हरिंद्र राजभर, वीरेंद्र राजभर पुत्र देवकी राजभर, वीरबहादुर राजभर, रामनारायण राजभर पुत्र बिक्कू राजभर, बदलू राजभर पुत्र सिंघासन राजभर, जुलुम राजभर पुत्र इन्द्रासन राजभर, वीरेंद्र राम पुत्र पनवृत राम आदि लोगों का दीवार व छप्पर धाराशाही हो गया. दीवार गिरने से लोग व जानवर बाल- बाल बच गए. दीवार व छप्पर गिरने से गृहस्वामी का खाने का अनाज, कपड़ा और जरूरत के उपयोगी सामान भी दब गए.
ग्रामसभा नराछ के वास्तविक लोग जो अभी तक सरकारी आवास से वंचित रहे. जो मड़ई व टाटी में जीवन यापन कर रहे थे उसे भी भारी वर्षा ने छीन लिया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)