रेवती-सहतवार मार्ग पर दो घटनाओं से लगा रहा जाम, दोनों तरफ करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी

रेवती,बलिया. रेवती-सहतवार मुख्य मार्ग पर गुरूवार की रात ट्रक खराब होने तथा शुक्रवार की सुबह मार्ग के बीचों बीच ट्रक धंसने से आवागमन अवरूद्ध हो गया. उक्त मार्ग पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी.  दो बार जाम लगा और करीब 16 घंटे बाद रास्ता साफ हो पाया.

 

बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे उक्त जगह पर ट्रक खराब होने की वजह से आवागमन अवरूद्ध हो गया. काफी प्रयास के बाद शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे आवागमन बहाल हुआ. इसी बीच आधे घंटे बाद ही शुक्रवार की सुबह करीब 8.30  बजे बालू लदे 14 टायर ट्रक धंसने से पुनः आवागमन अवरूद्ध हो गया. ट्रक रेवती की तरफ से सहतवार की तरफ जा रहा था. इसी बीच त्रिकालपुर गांव के सामने ढाला पर जैसे ट्रक पहुंचा सड़क पर धंस गया. इस वजह से ट्रक जहां का तहां रह गया. देखने पर पता चला कि ट्रक का एक्सल टूट गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ करीब तीन किलोमीटर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी.भीषण जाम की वजह से लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा.जाम में फंसे लोग बेबस नजर आये.करीब दो घण्टे बाद ट्रक को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन इस बीच हो रही बरसात तथा गीली जमीन होने की वजह से हर उपाय विफल हो जा रहा था.

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सहतवार वीरेन्द्र यादव मय हमराह मौके पर पहुंच कर ट्रक निकलवाने में लग गये. ट्रक से बालू उतारने के पश्चात कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी तथा ट्रैक्टर की सहायता से ट्रक निकाला गया. तब आवागमन शुरू हुआ. त्रिकालपुर निवासी ओम प्रकाश उर्फ मुन्नू कुंवर व श्रीप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर सड़क के गढ्ढे को भरा नहीं गया तो हम सड़क जाम करेंगे.जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

(रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE