बैरिया, बलिया. दोकटी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर निवासी एक 35 वर्षीय मजदूर की गुजरात के जामनगर स्टेशन पर गुरुवार को पैर फिसलने से वह ट्रेन की जद में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना प्रशासन ने जब उसके घर दिया तो गांव में कोहराम मच गया. घर में चीख चित्कार का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पर परिजन जामनगर के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस ने दूरभाष पर बताया है कि उसका शव पोस्टमार्टम के उपरांत सुरक्षित रख दिया गया है.
दोकटी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर निवासी जितेंद्र ततवा 35 वर्ष पुत्र सिपाही ततवा गुजरात के जामनगर में किसी निजी कंपनी में मजदूर का काम करता था. गुरुवार को टिकट लेकर घर आने के लिए स्टेशन पर आया था. तब तक किसी ट्रेन के स्टेशन पर आते समय उसका पैर फिसल गया. और वह ट्रेन के जद में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद उसके साथ काम करने वाले उसके साथी से उसका अता पता लगाकर पुलिस ने मृतक के घर सूचना दिया. सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है.
(बैरिया से संवाददाता वीरेन्द्र मिश्र की रिपोर्ट)