


बलिया। जिला कुशवाहा सभा के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अवध बिहारी वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला कार्यकारिणी के 20 सदस्यों का चुनाव किया जाना है. इसमें नाम वापसी के बाद 36 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. मतदान तथा मतगणना 23 अक्टूबर दिन रविवार को होगा, 8:30 बजे से 2:30 तक मतदान तथा 3 बजे से मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. श्री वर्मा ने बताया है कि इसमें संस्थापक तथा आजीवन सदस्य ही अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, डीएल आदि में से एक अनिवार्य है. बिना पहचान पत्र के मतदाता मतदान में भाग नहीं ले सकेगा. इसकी सारी जिम्मेदारी मतदाता की होगी.
