


सिकंदरपुर,बलिया. रविवार की दोपहर चक खान गांव में रामअचल राजभर संघर्ष मोर्चा की ओर से प्रबुद्ध संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर रहे वहीं विशिष्ट अतिथि रामशंकर राजभर रहे.
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि पूरे देश में मानवता का संदेश देने वाले महात्मा गौतम बुद्ध एवं शिक्षिका सावित्रीबाई फुले ने अबलाओं को न्याय दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष किया. उन्होंने कभी भी झुकने का नाम नहीं लिया, और न लोगों को सिखाया.
प्रबुद्धजनों की गोष्टी के माध्यम से राजभर समाज को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाकर मुझे बसपा से निष्कासित किया गया, जो कि गलत था. निष्कासन के बाद मुझे विवश होकर संघर्ष मोर्चा के गठन करना पड़ा.

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर, मिट्ठू राजभर, पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर, सतीश चंद राजभर, MD राजभर, राजनाथ राजभर ,विक्की राजभर ,राधेश्याम राजभर, मनोज राजभर आदि मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आस नारायण राजभर तथा संचालन सत्येंद्र राजभर ने किया.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)