अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं व लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम

चितबड़ागांव, बलिया. अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं व लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम आदित्य भवन बालेश्वर घाट, बलिया में संपन्न हुआ. इसका आयोजन कौशिक कला केन्द्र चितबड़ागांव की ओर से किया गया. इसे अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने अल्पसंख्यको के कल्याण हेतु प्रायोजित किया.

आज दिनांक 22-9-2022 के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जिससे व्यक्ति अपना शैक्षिक, बौद्धिक, सामाजिक, आर्थिक स्तर का उन्नयन कर सकता है.

व्यक्ति के अन्दर यदि कुछ कर गुजरने की तमन्ना, ज़जबा, जुनून व हूनर हो तो वह व्यक्ति विषम परिस्थितियों में भी अपनी योग्यता का परचम लहरा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मराम सिंह तथा संचालन जन शिक्षण संस्थान के राजेश कुमार द्विवेदी (राजेश्वर) ने किया.

इस कार्यक्रम में उमरगंज के लोकप्रिय प्रधान मु० इसरार अहमद, बीडीसी मु० नवशाद अहमद, मु० हाफिज इरशाद अहमद, मु० हाफिज इमरान खान, समाजसेवी मु० जुनैद अहमद, जूनियर हाई स्कूल रोहुआँ के प्रधानाध्यापक पुष्पराज सिंह तथा अल्पसंख्यक समुदाय की सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE