


बैरिया (बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा पीजी कॉलेज के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सुनील चौधरी की सोमवार की रात चाईछपरा गांव में कतिपय युवकों ने पिटायी कर दी. इस वजह से मामला तनावपूर्ण हो गया है. रात भर पुलिस चाईछपरा गाव में कैम्प करती रही.
सोमवार को कॉलेज से चुनाव परिणाम व शपथ ग्रहण के बाद उपाध्य्यक्ष सुनील चौधरी अपने गांव पहुंचे थे कि चार युवक उसे पीटने लगे. हमलावर बोल रहे थे कि तुम क्यों चुनाव लड़े. नहीं लड़े होते तो अंकित यादव जीत गया होता. सुनील के फोन करने पर पुलिस गांव में पहुंची. वहां मामला तनावपूर्ण बना हुआ है.उधर, छात्र नेताओं ने इस हरकत की कड़े शब्दों में निन्दा की है और कार्रवाई करने की मांग की है.
