गाय को बचाने में कार पेड़ से टकराई, एक की मौत

रसड़ा (बलिया) | रसड़ा – मऊ मार्ग पर पकवाइनार चट्टी स्थित डायट स्कूल के समीप सोमवार की रात 11 बजे गाय को बचाने में कार पेड़ जा भिड़ी, जिससे गाड़ी में सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. भीमपुरा थाना के पतोई गांव निवासी शिव कुमार सिंह (38) पुत्र अंजनी सिंह अपनी चार पहिया वाहन से बलिया से मऊ अपने परिवार से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान पकवाइनार चट्टी स्थित डायट स्कूल के समीप एक गाय रास्ते में दौड़ते हुए आ गई. उस गाय को बचाने में गाड़ी असंतुलित होकर शीशम के पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आस पास के लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए, जहा चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया. गाड़ी में केवल शिव कुमार सिंह ही थे.  उनकी मृत्य का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’