बलिया. फेफना थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक बस और एक बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मरने वालों की पहचान की कोशिश की, जिसमें एक युवक की पहचान आजमगढ़ निवासी के रूप मेें और दूसरे की पहचान नहीं हुई.
सूत्रों के अनुसार फेफना-रसड़ा रोड पर रामगढ़ गांव के पास रसड़ा से बलिया जा रही आजमगढ़ डिपो की बस ने बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. बस की टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवारों ने मौके पर दम तोड़ दिया.
पुलिस ने एक मृतक के पास मिले आधार कार्ड और सेल्स कंपनी के आईडी कार्ड के आधार पर पहचान की निर्धारित की. मरने वाले की पहचान आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने के करोही गांव के कृष्ण मुरारी के रूप में हुई है.