बलिया जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन संपन्न, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jila Panchayat Office

बलिया. जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सकुशल संपन्न हुआ. कुल 25 सदस्यों में छह सदस्य पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे. शेष 19 सदस्यों को चुनने के लिए निर्वाचन हुआ.

जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात किए गए मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव और उप जिलाधिकारी राजेश यादव की देखरेख में यह चुनाव हुआ. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

बताते चलें कि जिला योजना समिति के सदस्य,  जिला पंचायत सदस्यों में से ही चुने जाते हैं और मतदाता भी जिला पंचायत सदस्यों में से ही होते हैं. पांच जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग किया. इस निर्वाचन में कुल 37 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें तीन का पर्चा निरस्त हो गया था. इस प्रकार कुल 34 उम्मीदवार थे.

 

चुनाव कई कैटेगरी में हुआ। सभी 25 निर्वाचित जिला योजना समिति के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं.

 

(1) अनारक्षित वर्ग में कुल 9 सदस्य

असगर, कुंजन, जनार्दन, प्रभुनाथ यादव, वीर लाल, मनीष कुमार सिंह, विनोद, शैलेश प्रताप, संजय कुमार सिंह

 

(2) अनारक्षित वर्ग, महिला  (5 सदस्य)

अनीता, कुसुम देवी, गीता, गंगाजली और समसा खातून

 

(3) अनुसूचित जाति वर्ग (3 सदस्य)

चंद्रभान, जय राम, मनोज

 

(4) अनुसूचित जाति वर्ग,महिला (1 सदस्य)

 

कुमारी रेखा (निर्विरोध)

 

(5) अन्य पिछड़ा वर्ग (5 सदस्य)

अनिल, अशोक साहनी, दिनेश यादव, रमेश, सुधीर कुमार यादव (सभी निर्विरोध)

 

(6) अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला (2 सदस्य)

मान्ती और सुमित्रा

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’