दो पहिया वाहन के फिसलने से युवक की मौत

Death
सिकन्दरपुर, बलिया. खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा स्थित न्यू पीएचसी के पास सोमवार दोपहर मोपेड के फिसलने से एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोंगो की मदद से खेजुरी सीएचसी पहुंचाया गया, वहां से चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज निवासी 30 वर्षीय मिथुन राम पुत्र सियाराम अपनी मोपेड से आधार कार्ड बनवाकर घर लौट रहा था. अभी वह खड़सरा चट्टी से आगे अस्पताल के पास पहुंचा ही था कि बारिश की वजह से अचानक उसका दो पहिया वाहन फिसल गया और वह सड़क पर गिर गया. इससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई. अस्पताल में मौजूद लोगों ने उसे तत्काल  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजुरी पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जहा पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उधर मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’