बैरिया (बलिया)। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत चाईछपरा ग्राम पंचायत निवासी सन्तोष कुमार यादव ने जिलाधिकारी को प्रतिवेदन देकर गांव के मुख्य मार्ग से लपटू के डेरा से धनेश्वर यादव के डेरा तक चकबन्दी मे निकाले गए मार्ग पर मिट्टी कार्य व खड़न्जा कार्य कराने की मांग की है. श्री यादव का कहना है कि इस मार्ग के दुरुस्त हो जाने से ग्रामीणों की सहूलियत होगी. इस बाबत पूछे जाने पर प्रधान प्रतिनिधि हरे राम यादव ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत बहुत छोटी है. राजस्व अर्जित करने के स्रोत सीमीत है. जाहिर है धन भी कम ही आता है. वैसे यह मार्ग भी निर्माणार्थ प्रस्तावित है. इसे भी बनवाया जाएगा.
One Reply to “चाईछपरा के मार्ग का मुद्दा पहुंचा डीएम दरबार”
Comments are closed.
ये मॉग ३० साल से ऐसे ही पडा है कया 30 साल से राजसव इस गॉव मे आया नही कि कोई इस मॉग का काम ही नही करवाना चाहता है