नरही,बलिया. नरही थाना क्षेत्र में आजकल एक वीडिया काफी चर्चा में है. यह वीडिया यहां के भिखारीपुर गांव के प्रधान और एक ग्रामीण के बीच हो रही हाथापाई का है. ग्रामीण का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए उसकी पिटाई की जबकि ग्राम प्रधान का कहना है कि उस व्यक्ति ने ही उन्हें पीटने के लिए दौड़ाया था.
वीडियो में दिखने वाले ग्रामीण का आरोप है की बाढ़ पीड़ितों के लिए मिलने वाले राशन को लेने के लिए जब वह ग्राम प्रधान के घर गया तो प्रधान ने उसे राशन देने से मना कर दिया. ग्रामीण ने सवाल किया कि ऐसा बेदभाव उसके साथ क्यों किया जा रहा है तो विवाद हो गया और ग्राम प्रधान ने उक्त व्यक्ति की पिटाई कर दी.
इतना ही नहीं, इसके बाद संबंधित ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना नरही थाने को दी तो पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को ही थाने में बंद कर दिया हालांकि रविवार को उसे रिहा कर दिया गया.
इस मामले में आरोपी ग्राम प्रधान का कहना है कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप गलत है.
उनका कहना है कि वह ग्रामीण उनके दरवाजे पर आकर बदतमीजी कर रहा था और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर रहा था. आरोप है कि उसने ईंट उठाकर उन्हें मारने के लिए दौड़ाया था और इसी दौरान लोगों ने बीच-बचाव किया.
ग्राम प्रधान ने कहा है कि इसकी सूचना उन्होंने ही नरही पुलिस को दी थी. इस बारे में नरही थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली. घटना के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था और समझा- बुझाकर घर भेज दिया गया है, अब उनके बीच विवाद की स्थिति नहीं है.