मनियर बलिया. पश्चिम बंगाल के विधानसभा क्षेत्र जमुरिया से टीएमसी विधायक हरेराम सिंह का मनियर पूर्व विधायक व भाजपा नेता भगवान पाठक ने माला पहनाकर स्वागत किया.
पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा कि हरेराम सिंह हमारे मित्र हैं. पढ़ाई के दौरान वह हमारे सीनियर थे तथा भारतीय मजदूर संघ के नेता थे . मनियर की धरती से जन्म लेने के कारण हरेराम सिंह का मैं भगवान परशुराम की तपोभूमि पर स्वागत करता हूं. यह धरती मेरी भी मेरी जन्म भूमि एवं कर्मभूमि रही है.
इस मौके पर नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता, हरि भगवान चौबे ,सभासद प्रतिनिधि कृष्णा , अभिमन्यु राजभर,घूरा पटेल, नयन रंजन बर्मा , संजय सिंह, गोलू पासवान ,संतोष पटेल (महात्मा जी) मंटू गुप्ता, धनंजय पटेल, राकेश कुमार सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे.
(मनियर से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)