पूर्व मंत्री नारद राय ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया भोजन का पैकेट

बलिया. समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री नारद राय नगर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव में अपने सहयोगियों के साथ घूम कर भोजन का पैकेट पहुंचाने में जुटे रहे. नारद राय की टीम भोजन के पैकेट के साथ प्राणपुर, हल्दी, हंस नगर, उधना छपरा, हरिपुरा समेत तमाम गांवों में भोजन के पैकेट बांटे और बाढ़ क्षेत्र में बनाए गए बाढ़ राहत केंद्रों पर भी भोजन के पैकेट एवं ब्रेड पहुंचाए गए ताकि भोजन के अभाव में बाढ़ पीड़ितों को कोई परेशानी ना हो.

नारद राय ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि आप किसी भी क्षण किसी भी मदद के लिए उन्हें आवाज दे सकते हैं. उनकी पूरी टीम उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी. नारद राय के साथ राजकुमार पांडे, अवधेश, अजीत सिंह आदि युवाओं की टीम शामिल रही.


(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’