तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने पकवा इनार के पास चार लोगों को कुचला, एक व्यक्ति की मौत

रसड़ा,बलिया. पकवा इनार-सिधागर मार्ग स्थित अतरसुआ चट्टी के समीप सोमवार की सुबह 11 बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी चार लोगों को रौंदते हुये गुमटी से जा टकराई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो को बीच सड़क पर खड़ी करके सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी.

करीब 35 मिनट जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी प्रभु दयाल, कोतवाल नागेश उपाध्याय के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया.
पकवा इनार से जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो एक महिला को बचाने के चक्कर में गुमटी के पास खड़े चार लोगों को रौंदते हुए गुमटी से जा टकराई थी जिससे गुमटी सड़क के नीचे पलट गयी. चालक एवम सवार स्कार्पियो छोड़ फरार हो गये.



गुमटी में साइकिल बनाने वाला मिस्त्री कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी बैजू राम (34 वर्ष) पुत्र रामजन्म अतरसुआ निवासी अमरदेव का 13 वर्षीय पुत्र अमन खरवार धनइपुर निवासी सुरेंद्र यादव का 10 वर्षीय पुत्र आशुतोष यादव नगरा थाना के तियरा हैदर पुर निवासी राधिका देवी (52 वर्ष) पत्नी बेचू यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये.

गम्भीर रूप से घायल बैजू राम ने मऊ ले जाए जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो को सड़क पर रख कर मुवावजे की मांग करने लगे. उपजिलाधिकारी एवम कोतवाल के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. पुलिस शव एवम गाड़ी को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.

मौत की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी वही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के दो पुत्र 17 वर्षीय दिव्यांग भोलू (14) और गोलू एवम एक पुत्री नीतू (9) है. पत्नी सविता की रोते विलखते देख हर किसी की आँखे नम हो जा रही थी.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE