सीयर सीएचसी में डॉक्टरों को दबंगई दिखाने के बाद पत्रकारों पर भी भड़के उभांव के थाना प्रभारी

बेल्थरारोड,बलिया. उभांव थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा अभी सीयर सीएचसी के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से बलसलूकी के आरोप में घिरे हुए हैं इस बीच वह पत्रकारों पर भी भड़क गए। रविवार सुबह करीब 11 बजे सीएचसी सीयर में एसडीएम सर्वेश यादव चिकित्सको से समझौता वार्ता करने पहुंचे थे। इस दौरान थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र भी थे।


थाना प्रभारी को एक पत्रकार की खबर पर आपत्ति थी और उन्होंने उसका जिक्र करते हुए पत्रकार को मुकदमा करने की धमकी और सबक सिखाने की बात भी कह दी।साफ है कि चिकित्सकों से बदसलूकी का तो थाना प्रभारी को जरा सा भी मलाल नहीं ही है, वर्दी की रौब में वह पत्रकारों को भी धमकाने से नहीं हिचक रहे।


इस मौके पर जयप्रकाश बर्नवाल, विजय मद्धेशिया, रविन्द्र राजभर, शब्बीर अहमद, सम्मद भाई, धीरज मद्धेशिया, हरिलाल सिंह, अरविन्द यादव आदि मौजूद रहे।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’