


रसड़ा, बलिया. ब्लॉक मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी ने नवनिर्वाचित प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया.
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह महंत कौशलेंद्र गिरी भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष यशवंत भरत गुप्ता संजय गुप्ता लाल बहादुर राजभर आशुतोष आर्यन जय राम चौहान हरिराम यादव राजेंद्र राम मोतीचंद मौर्य नरेंद्र सिंह गुड्डू कन्हैया लाल कनौजिया आदि को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया.
वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रहे हैं इन योजनाओं को सही रूप से क्रियान्यवन कर गांव की दिशा और दशा बदल सकते हैं. महंत कौशलेंद्र गिरी ने बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं को लागू कर करने का आह्वान किया.
प्रदीप सिंह ने कहा पार्टी प्रधानों को धर घर जाकर सम्मानित करेगी. इस मौके पर अजीत भारद्वाज, रामजी सिंह, अंकित सिंह, संजीत खरवार, गुड्डू राजभर, प्रेम प्रताप तिवारी, संदीप सोनी, गोपाल जी सोनी, आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह रिंकू एवं संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)
