रानीगंज मे धूमधाम से सम्पन्न हुआ योगी बाबा का वार्षिक यज्ञ

बैरिया (बलिया)। निकटवर्ती रानीगंज बाजार में शनिवार को बाजार के आराध्य योगीबाबा का वार्षिक यज्ञ सम्पन्न हुआ. अहले सुबह हवन पूजन के उपरान्त आगन्तुक साधु महात्माओं को परम्परागत तरीके से अंगवस्त्रम व दक्षिणा प्रदान करने के बाद भण्डारा व प्रसाद वितरण का कार्य शुरू हुआ.

bairiya_yogi_1

देर शाम तक हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किये. सायं काल योगी बाबा की वार्षिक आरती में बाजार के व्यवसायियों व आस पास के श्रद्धालु नर नारियों ने भाग लिया. परम्परागत भजन सन्ध्या में इलाके के प्रसिद्ध भजन गायक डब्बू मिश्र व उनकी टीम ने सुन्दरकाण्ड का गायन कर लोगों को भक्ति भाव से सराबोर किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’