![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
नगरा के ग्राम करौंदी में 1 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बनाने वाले वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास पशु चिकित्सालय सीयर के प्रभारी अधिकारी/उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बद्रीनाथ पाठक द्वारा विधिविधान से किया गया।
गोवंश संरक्षण केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी पीसीसीएल निर्माण इकाई बलिया को सौंपी गई है। डा. बद्रीनाथ पाठक ने बताया कि वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र का 4 एकड़ सीमा क्षेत्र में निर्माण होगा। इसमे निराश्रित/आवारा पशुओं के संरक्षण की व्यवस्था होगी जिसका खर्च सरकार की ओर से वहां किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर सिर्फ एक केन्द्र का निर्माण हो रहा है। इस मौके पर पीसीसीएल के प्रबंधक मो नजरुल खान, डा. ऋषिकेश, महिला ग्राम प्रधान प्रमिला देवी, कपूर चन्द, प्रभात सिंह, विवेकानंद सिंह, बब्लू यादव, हरेराम सिंह आदि मौजूद रहे।
(उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)