![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बेल्थरारोड. समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक गोरख पासवान के नेतृत्व में बेल्थरारोड तहसील मुख्यालय पर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में 18 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सर्वेश यादव को सौंपा.
ज्ञापन में किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिए जाने, प्रदेश में किसानों के गन्ने का मूल्य बकाया भुगतान तत्काल किए जाने, किसानों के ऊपर सौंपे जा रहे काले कानून को समाप्त करने, बढ़ती महंगाई डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, बीज, कीटनाशक दवाएं, कृषि यंत्र पर बढ़ती मंहगाई रोक लगाई जाने आदि की मांग शामिल रही.
समाजवादी पार्टी नेताओं का आरोप है कि भाजपा की सरकार में सपा के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष इरफान अहमद, ममता चंद्रा, रुद्र प्रताप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, शंभू नाथ आचार्य, विजय यादव प्रधान प्रतिनिधि, आनंद यादव शिक्षक, शमशाद बाँसपारी, नगर अध्यक्ष शुभम बरनवाल, सुनील कुमार टिंकू, राकेश यादव, रविंदर यादव, राम ध्यान यादव, अमलेश कनौजिया, राम लखन पासवान, व प्रधान सज्जन पासवान, अंगद यादव,रामाश्रय यादव (फाईटर),राजाराम पहलवान, आदि शामिल रहे.
जुलूस रेलवे चौराहे से निकलकर सरकार विरोधी नारे लगाते तहसील मुख्यालय पर पहुंचा था. सभी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के झंडे व बैनर तले एवं एक दर्जन से ऊपर वाहनों के साथ शामिल रहे.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)