सीयर. क्षेत्र पंचायत सीयर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव मे भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़े आलोक सिंह ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अर्चना सिंह को मात दे दी। कुल 118 मत थे जिसमें से 116 ने वोट डाले। 9 मतों को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में हाथा-पाई तक हो गई.
हंगामा बढ़ा तो मौके पर अपर जिलाधिकारी रामआसरे व अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव मौके पर पहुंचे. जिन 9 लोगों पर दोनों पक्षों में विवाद था उनमें से 7 ने वोट डाला, दो मत नहीं पड़े। मतगणना में भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़े प्रत्याशी आलोक सिंह को 64 मत मिले जबकि भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अर्चना सिंह को 52 मत मिले. इस तरह भाजपा के बागी प्रत्याशी आलोक सिंह ने 12 मतों से विजय हासिल की।
भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अर्चना सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी हार की वजह बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का सीधा हस्तक्षेप रहा। आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया है.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)