बांसडीह में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान 81 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में कुल 78 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मत डाला। इनमें 5 मत इनवैलिड हुए.
मंजू मौर्या पत्नी सुनील मौर्या को 36 तथा सुशीला देवी पत्नी चन्द्रिका वर्मा को 37 मत मिले। इस तरह से सिर्फ एक मत अधिक पाकर सुशीला देवी बांसडीह ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित हुईं। वही 81 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमाण पत्र के अभाव में मत नहीं दे पाए।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)