बलिया स्टेशन पहुंची वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन, रेलवे कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

बलिया. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए चलाई गई कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल मेडिकल गाड़ी शनिवार को वाराणसी मंडल के औड़िहार-बलिया रेल खण्ड पर चली।

ट्रेन शनिवार सुबह मंडुवाडीह से रवाना हुई। औड़िहार में 40, तरांव में 09,नन्दगंज में 31 ,गाजीपुर सिटी में 125, शहबाजकुली में 2, युसुफपुर में 24, करीमुद्दीनपुर में 12 तथा बलिया रेलवे स्टेशन पर 78 कर्मचारियों समेत रेलवे कार्यो से जुड़े संविदा एवं कांट्रेक्ट कर्मचारियों, वेंडरों का टीकाकरण किया गया।

इस वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में वाराणसी मंडल रेलवे चिकित्सालय की मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा औड़िहार से बलिया रेलवे स्टेशन तक कुल 321 लोगों का टीकाकरण किया जिसमें गाजीपुर सिटी स्टेशन पर सर्वाधिक 125 तथा बलिया स्टेशन पर 78 कर्मचारियों समेत रेलवे कार्यो से जुड़े संविदा कर्मचारियों एवं कांट्रेक्ट वर्कर्स एवं वेंडरों का वैक्सीनेशन किया गया।

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’