बलिया में शनिवार को कोरोना टेस्ट हुए 6431, पॉजिटिव निकला एक

बलिया में शनिवार को 6,431 एंटीजन टेस्ट कराए गए जिसमें से मात्र एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला. संक्रमित तीन व्यक्तियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई . 15 एक्टिव मामले पाए गए .

निगरानी समितियों ने 730 गांवों में भ्रमण किया और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताए. 90 लोगों को मेडिकल किट दिए गए.

10 स्थानों पर तीन दिवसीय टीकाकरण की व्यवस्था

सुखपुरा. विकास खंड बेरुआरबारी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सुखपुरा में सभी को टीका की सुविधा प्रदान करने के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने कस्बे में 28,29 व 30 जून को कस्बे में चयनित 10 स्थानों पर टीका लगाने की व्यवस्था की है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका की सुविधा दी जाएगी.टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति को अपने साथ आधार कार्ड की छाया प्रति लाना होगा.इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी डॉक्टर सिद्धि रंजन ने देते हुए लोगों से सहयोग करने का आह्वान किया है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’