घोड़हरा में तनाव तो है, मगर हालात नियंत्रण में

दुबहड़ (बलिया)। दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हरा गांव में बुधवार की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन तथा मोहर्रम की ताजिया को लेकर हुए विवाद में बृहस्पतिवार को भी दोनों संप्रदायों में तनाव बना रहा. वैसे भारी पुलिस बल की तैनाती के कारण स्थिति नियंत्रण में है.

उधर, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर दुबहर पुलिस ने दोनों पक्षों के पन्द्रह कार्यकर्ताओं तथा 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सूत्रों की माने तो 15 नामजद व्यक्तियों में ताजियादार एवं दुर्गा पूजन कमेटी के पदाधिकारी शामिल हैं.

बृहस्पतिवार को देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी केसी सिंह ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. दोनों संप्रदायों में तनाव के कारण बाहर से लोगों का आना जाना बंद है. बृहस्पतिवार को घोड़हरा बाजार तथा ढाले पर फोर्स की भारी उपस्थिति के कारण अन्य लोग भी अपने घरों में दुबके रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE