बेल्थरारोड. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पाने को बलिया जनपद के सभी 17 ब्लॉको में जोड़तोड़ की राजनीतिक कसरत जारी है। इसके लिए अभी से ही धन बल का प्रदर्शन जारी है। 118 बीडीसी वाले सीयर ब्लाक में तो निर्वाचित बीडीसी सदस्यों से संपर्क साधे जा रहे हैं।
लगातार दो बार से अंचल परिवार का सीयर ब्लाक प्रमुख की सीट पर कब्जा रहा है और इस बार अंचल परिवार की बहू और निवर्तमान प्रमुख विनयप्रकाश अंचल की पत्नी प्रियंका यादव प्रमुख पद की उम्मीदवार है। जिससे अंचल परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
इधर भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर और तुर्तीपार ग्रामपंचायत के पूर्व प्रधान आलोक सिंह ने भी प्रमुख पद के लिए ताल ठोंक दिया है और फिल्डिंग तेज कर दिया है। वहीं शाहपुर टिटिहा निवासी आनंद सिंह की पत्नी और स्वतंत्रता सेनानी स्व परमानंद सिंह की पुत्रवधू अर्चना सिंह ने भी इस बार सक्रिय भाजपा नेताओं के साथ अभी से ही निर्वाचित बीडीसी की घेराबंदी तेज कर दी है।
इनमें कुछ स्वघोषित भावी प्रत्याशी को प्रदेश के सत्तादल की तरफ से समर्थन की पूरी उम्मीद है और पार्टी प्रत्याशी बनने को लेकर अपनी राजनीतिक पहुंच की पूरी ताकत लगाने में लगे है। इन्हें पूरी उम्मीद है कि सत्ताधारी दल के समर्थित उम्मीदवार बनते ही क्षेत्रीय प्रशासन के हस्तक्षेप का खौफ पूरी तरह से खत्म हो जायेगा और धनबल का खेल और भी आसान हो जायेगा।
(सीयर से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)