सपा नेता और पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने गेहूं खरीद और महंगाई को लेकर गंभीर आरोप लगाए

सिकंदरपुर. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में गेहूं खरीद के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। उनका आरोप है कि किसानों का शोषण हो रहा है, एफसीआई के गोदाम पर गेहूं लेकर पहुंचे किसानों को उनके घर लौटने पर मजबूर किया जा रहा है। किसान औने-पौने दाम पर दुकानदारों को अपना गेहूं बेचने पर मजबूर हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

पूर्व मंत्री का कहना था कि किसी भी खाद के गोदाम पर डीएपी नहीं है, जबकि डीएपी का दाम बढ़ा दिया गया है। महंगाई चरम पर है खाद्य तेलों का दाम आम लोगों की पहुंच के बाहर का हो गया है। डीजल पेट्रोल का दाम प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है जिससे महंगाई सुरसा की तरह मुंह फैलाए गरीबों को निकल रही है। कोरोना महामारी में अस्पतालों में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है।प्रदेश और देश दोनों सरकारें संवेदनहीन हो चुकीं हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में जनता इसका हिसाब जरूर लेगी।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’