लाइसेंसी शराब की दुकान की आड़ में चल रहा ता अवैध कारोबार, बिहार में बेचते थे अवैध शराब

दोकटी,बलिया. शनिवार की देर रात उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक और क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने दोकटी में अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे वाले गोदाम से लगभग दस लाख  रुपए कीमत की 182 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर चार लोगों को संबंधित धाराओं में न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है.

थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों ने बताया है कि अंग्रेजी शराब के दोकटी लाइसेंसी दुकान की आड़ में बलिया से अंग्रेजी शराब मंगाकर दुकान के पीछे गोदाम में रखा जाता था और उसे बिहार भेजकर अधिक दामों में बेचा जाता था.

थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुज्ञप्तिधारी से उक्त शराब के संबंध में कागजात मांगा गया तो  दिखाने में आनाकानी की. कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त अवैध शराब बलिया चौक स्टेशन रोड रीटेल शॉप की है जिसे वह अपनी लाइसेंसी दुकान की आड़ में मंगा कर सेल्स मैन के सहारे दूसरे गोदाम रखता था. बाद में इसे  बिहार में बेचा जाता था.

इस मामले में 5 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’