बलिया. जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के परिखरा में स्थित महिला पॉलिटेक्निक के बगल में स्थित हॉस्टल कैंपस में रविवार को सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पॉलिटेक्निक के गार्ड ने अपने निदेशक को दी।
निदेशक की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, एएसपी संजय कुमार, सीओ सिटी, शहर कोतवाल, बांसडीहरोड के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी।
महिला की गला रेत कर हत्या की गई है । उम्र लगभग 40 वर्ष होगी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)